मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वसं। ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मुजफ्फरपुर सर्किल के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में सचिव ने कार्य-संस्कृति सुधारने पर जोर दिया। सचिव ने कहा कि हफ्ते में दो दिन अधिकारियों को निश्चित रूप से उपभोक्ताओं से मिलना होगा। सचिव ने इसके लिए सभी अघिकारियों का टाइम-टेबल भी तय कर दिया है। सचिव ने कहा कि सोमवार को 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से 4.30 बजे तक कनीय विद्युत अभियंता से लेकर सहायक विद्युत अभियंता, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मौजूद रहेंगे। मुजफ्फरपुर पूर्वी कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी शिकायतकर्ता आएंगे उनके बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, पेयजल, शौचाल...