हजारीबाग, मई 19 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक रौशन लाल चौधरी से इसकी शिकायत की। विधायक ने हजारीबाग के विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में सोमवार को ईएसई अशोक कुमार उपाध्याय,ईईई सुब्रोत बनर्जी, एएसई अमित कुमार के साथ बैठक की।बैठक में अधिकारियों को विधायक ने सख्त निर्देश दिया। कहा कि बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।क्षेत्र में जले या खराब ट्रांसफार्मर, जर्जर एवं पुराने तारों की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधित होता है इसे अभिलंब 24 घंटे के अंदर बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल करें। मौके पर हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव, केरेडारी आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंक...