हाजीपुर, जून 27 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा स्थित सरस्वती कॉलोनी से पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया है। मृत युवक पहचान पटना जिला के आलमगंज थाना गुड़ की मंडी निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र उत्सव कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। बताया गया कि मृतक उत्सव कुमार पहले बिजली विभाग कार्यालय पावर हाउस कौनहारा में तैनात था। जिसकी बदली एक साल पहले सहरसा जिले में अकाउंटेंट के पद पर हुआ था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामचौरा स्थित सरस्वती कॉलोनी के पास गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे रोड किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव ...