गंगापार, मई 11 -- दो अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में 75 विद्युत कर्मियों ने हाट क्षेत्र घोषित मांडा खास बाजार व गांव में पूरे दिन सात टीमों में बंटकर सघन चेकिंग कर तमाम उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर लाखों रुपये अवशेष विद्युत बिल जमा कराया व 27 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। रविवार सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक मांडा खास बाजार में बिजली विभाग के 75 विद्युत कर्मियों ने सात टीमें गठित कर मांडा खास बाजार और समूचे गाँव में सघन विद्युत चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 34 उपभोक्ताओं का 66 केवी विद्युत भार बढ़ाया गया। 23 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। 33 बकायेदारों से 21 लाख छाछठ हजार रुपये अवशेष विद्युत बिल वसूले गये। 18 उपभोक्ताओं का लगभग 13 लाख रुपये बकाया पर बिजली काटा गया। 27 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत च...