बुलंदशहर, जुलाई 26 -- पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन की शनिवार को समीक्षा बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन उनके न पहुंचने पर डायरेक्टरों ने जिला पंचायत सभागार में बैठक की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बिजली समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए किसानों ने मांगों को पूरा करने की मांग। साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके अलावा भाकियू महाशक्ति की ओर से भी ज्ञापन सौंपा गया। वहीं बैठक में डायरेक्टर ने बेहतर बिजली सप्लाई, योजनाओं की प्रगति, लाइन लॉस और राजस्व वसूली बढ़ाने समेत कई बिन्दुओं पर समीक्षा की। शनिवार को जिला पंचायत सभागार में पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मेरठ से डायरेक्टर कमर्शियल संजय जैन और टेक्निकल डायरेक्टर एनके मिश्रा पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिजली ...