अमरोहा, अप्रैल 28 -- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते संभल जनपद के 25 किसानों के नलकूप ठप हैं। सैकड़ों बीघा भूमि में ईख, मक्का व मेंथा आदि फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते फसलें सूखने के कगार पर हैं। आरोप है कि फुंके ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर आठ हजार रुपयों की मांग की जा रही है। विभाग के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। तहसील क्षेत्र के रम्पुरा बिजली घर से जनपद संभल के मांडली समसपुर गांव के तमाम नलकूपों को बिजली आपूर्ति होती है। गांव निवासी किसान पीरबख्श व नासिर का कहना है कि लगभग 15 दिन पहले दो ट्रांसफार्मर फुंक गए थे। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। अवर अभियंता से भी शिकायत करते हुए नए ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की गई। पीरबख्श के बेटे अरशद का आरोप है कि अवर अभियंता ने लाइनमैन से संपर्क करने के लिए कह दिया। ला...