अयोध्या, जुलाई 18 -- सोहावल,संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल की पैथोलॉजी जांच सेवा बीते तीन दिनों से पूरी तरह बंद पड़ी है। जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी कक्ष में बिजली आपूर्ति आने पर भी वोल्टेज कम होने की वजह से खून,यूरिन,शुगर,मलेरिया समेत तमाम जरूरी जांचें नहीं हो पा रही हैं। रोजाना सैकड़ों मरीज खून और एक्सरे जांच के लिए पहुंचते हैं। लेकिन व्यवस्था ठप होने के कारण निराश होकर निजी पैथोलॉजी पर जांच कराना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डा.फातिमा हसन बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को पत्र लिखकर तत्काल बिजली आपूर्ति सही कराने की मांग की है। अधीक्षक ने पत्र में उल्लेख किया है कि पैथोलॉजी सेवाएं स्वास्थ्य केंद्र की सबसे महत...