इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम कैस्त में 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार पिछले छह महीने से जमीन के बेहद करीब झूल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। हर दिन इसी रास्ते से सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं, ऐसे में किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीण दीपक, अरविंद, पूरन सिंह, कमलेश, कृपाराम, संतोष, हरिश्चंद्र, विकास, अंकित और अरुण ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग को तीन बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। तार अब मात्र पांच फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं, जिससे बच्चों और पशुओं के लिए खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि खतरे को देखते हुए तत्काल...