प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही कीडगंज निवासी एक मूर्तिकार के लिए जानलेवा साबित हो गई। खुले पैनल बॉक्स से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश रहा। लोगों का आरोप है कि खुले बॉक्स की कई बार शिकायत की गई थी लेकिन बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया। मूर्तिकार की पत्नी ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कीडगंज पुलिस को तहरीर देने की बात कही। हौली वाली गली कीडगंज निवासी 40 वर्षीय राजन प्रजापति मिट्टी की मूर्तियां बनाते थे। मंगलवार रात लगभग नौ बजे वह घर के पास ही स्थित दुकान पर सामान खरीदने गए थे। बताया गया कि लौटते समय सड़क किनारे लगे खंभे के केबल में पैर फंसने से वह लड़खड़ा कर गिरे तो उनका हाथ ट्रांसफार्मर के खुले पैनल बॉक्स में घुस गया और करंट लगने से मौके पर ही मौ...