कानपुर, अप्रैल 30 -- सरवनखेड़ा, संवाददाता । बीते शनिवार को रात आई तेज आंधी ने सरवनखेड़ा की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी की चपेट में आकर सरवनखेड़ा विद्युत सब स्टेशन के विश्वबैंक फीडर से जुड़े करीब 10 गांव के लोग 48 घंटे अंधेरे में रहे। रसूलपुर गोगूमऊ गांव के पास एक विद्युत पोल टूट जाने से गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित रही। हालांकि कुछ जगह पर आपूर्ति कुछ घंटों के भीतर बहाल कर दी गई थी,लेकिन एक पोल लगाने की अनदेखी से ग्रामीण परेशान रहे। सरवनखेड़ा विद्युत सब स्टेशन से विश्वबैंक फीडर से गई विद्युत लाइन का एक पोल रसूलपुर गोगूमऊ गांव के पास टूट गया था, जिससे करीब 10 गांव में 48 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों के घरों में लगे।इन्वर्टर डिस्चार्ज होने से लोगों की रात की नींद भी खराब भी हो गई । गोगूमऊ गांव क...