लातेहार, जून 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार जिले में जरुरत के मुताबिक बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे जिले वासियों को बिजली के अभाव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग की लचर व्यवस्था से तंग शहर वासियों ने आंदोलन की चेतवानी दी हैं। कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकत तिवारी,भाजपा नेता अमरजीत सिंह,विजेंद्र कुमार आदि ने कहा कि इससे पहले शहरी क्षेत्र में बिजली की ऐसी अनियिमित आपूर्ति कभी नहीं होती थी। हल्की बारिश में बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही हैं,जबकि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में केब्लड वायर लगा हुआ हैं। वहीं कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए विभागीय स्तर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया ,परंतु फोन लगाने पर कोई भी कर्मी जवाब नहीं देते । बीते दिन दिनभर बिजली नहीं बाहल होने पर मीडिया प्रभारी पंकत तिवारी,भाजपा नेता अमरजीत स...