बोकारो, मार्च 5 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड गांवों में लचर बिजली व्यवस्था पर प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दिया। मंगलवार को मीटर रीडिंग कार्य में काफी अनियमितता को लेकर नाराजगी जताया। कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नियमित रीडिंग नहीं होने से बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक साथ छह से अधिक माह का बिल मिलने से ग्रामीण उपभोक्ताओं का बजट गड़बड़ाने के साथ कनेक्शन काटने का भी डर सताने लगा है। कनेक्शन कटने के बाद फिर से उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने को लेकर अलग से आरसी-डीसी लेना पड़ता है। जबकि क्षेत्र में नियमित रीडिंग होना चाहिए। लेकिन सरकार की मुफ्त बिजली योजना से लोगों को दूर करने को लेकर मनमर्जी बिलिंग करने का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा है। सिजुआ में एक सप्ताह पू...