गंगापार, फरवरी 1 -- बिजली विभाग की मनमानी नगरवासियों पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को बिना सूचना दिए नगर अध्यक्ष की राइस मिल की बिजली काट दी गई। जिसकी चर्चा समूचे नगर में व्याप्त है। बिना नोटिस दिए नगर अध्यक्ष के राइस मिल की लाइट काटने का आरोपी जेई भले ही बकाए का तर्क दे रहे हैं, मगर सच्चाई यह है कि महीनों पूर्व बिल संशोधन का प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद अब तक बिल का संशोधन नहीं किया जा सका है। नगर अध्यक्ष का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में राइस मिल होने के बावजूद उनसे शहरी क्षेत्र का बिल लिया जा रहा है। नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की माने तो बिल संशोधन के लिए उनके द्वारा कई बार अधिशासी अभियंता सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। इसके बावजूद विभाग द्वारा बिना बिल को संशोधित किए लगभग 28 लाख रुपए का संभावित बिल भेज...