सुल्तानपुर, मई 5 -- कादीपुर,संवाददाता। बिजली विभाग की मनमानी के चलते उपभोक्ता तो परेशान हो रहे हैं। कई बार सिविल कोर्ट का भी काम भी प्रभावित हो जाता है। सिविल कोर्ट के लिए बिजली विभाग की ओर से अनवरत बिजली आपूर्ति की होनी चाहिए। सोमवार को पूरे दिन तहसील फीडर पर बिजली नहीं रही। सुबह मैसेज डाला गया कि किसी खंभे में बिजली उतर रही है। पर कुछ देर बाद 400 केवीए का फ्यूज खोले जाने की सूचना दी गई। बाद में उसे हटा लिया गया। ढाई बजे बिजली की आपूर्ति की गई। फिर तीन बजे रोस्टर के नाम पर कटौती हो गई। इस प्रकार तहसील फीडर लगभग पूरे दिन तक ठप ही रहा। दीवानी के कर्मचारी ने अधिशासी अभियंता कादीपुर से पूछा तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...