हरदोई, जून 18 -- हरदोई। सुरसा पावर हाउस से इस समय बिजली आपूर्ति न के बराबर हो रही है। इससे लोगों में रोष है। विभाग द्वारा तय रोस्टर के अनुसार बिजली ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे आपूर्ति के एवज में मात्र दो से तीन घंटे ही सप्लाई दी जा रही है। जल्लामऊ फीडर के इछनापुर, म्योनी, निबहरा, खरेपुरवा, बंदनियां, बड़ौवां, सन्तरहा, भटेउरा आदि गांवों में बिजली सप्लाई पिछले 72 घंटे से बिजली संकट है। जेई और विभागीय कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है। उपभोक्ता अविनाश चंद्र, अभिनव दीक्षित, धर्मेंद्र मिश्र, अभिषेक शुक्ल, अम्बरीष बाजपेयी, दुर्गेश पांडेय, प्रभाकर, देवेंद्र नाथ पांडेय, कमलेश, शिवेंद्र, आदि ने कहा इस भयंकर गर्मी से लोग पहले से ही परेशान हैं। ऊपर से लाइट ने लोगों को रुला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...