चाईबासा, जून 26 -- चाईबासा। पूर्व सांसद और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा है कि कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न जिलों में बिजली चोरी के नाम पर की जा रही छापेमारी और जुर्माने की वसूली से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार और बिजली विभाग की नीयत गरीब और आदिवासी जनता को प्रताड़ित करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 823 स्थानों पर छापेमारी कर 98 ग्रामीणों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर 15.64 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें अकेले सरायकेला और चाईबासा जैसे सुदूर क्षेत्रों से सबसे ज्यादा गरीब ग्रामीणों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई उस सरकार के समय हो रही है जिसने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर लोगों को झूठे सपने दिखाए थे। जबकि वास्तविकता यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू बिजली कनेक्शन लेने में 4 हजार और शहरी...