जहानाबाद, अगस्त 12 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिजली विभाग की लापरवाही का एक ताजा मामला चाय रामपुर से सामने आया है, जिसमें निर्दोष व्यक्ति को बिजली चोरी के मामले में फंसा दिया गया। पटना हाईकोर्ट ने इसे कानून की प्रक्रिया का खुला दुरुपयोग मानते हुए आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। दरअसल, चाय रामपुर निवासी श्रीमन नारायण को बिजली चोरी के आरोप में नामजद कर दिया गया, जबकि वह घटनास्थल पर रहते ही नहीं। हैरानी की बात यह कि उनके जीवित पिता रामनिवास शर्मा को प्राथमिकी में स्वर्गीय दिखा दिया गया और जिस घरेलू कनेक्शन से चोरी बताई गई, वह भी उनके पिता के नाम पर है। मामला सामने आने पर जब कनीय अभियंता को हकीकत का पता चला, तब प्राथमिकी बदलने के लिए थाने में आवेदन दिया गया। पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान बिजली विभाग की इस लापरवाही और गैरकानूनी कार्रवाई पर कड़...