बरेली, जनवरी 16 -- रौंधी गांव में बिजली विभाग की टीम ने बकायेदार कमला देवी का कनेक्शन काट दिया। जिससे गुस्साएं कमला के बेटे हरवेंद्र ने टीम पर हमला कर दिया। लाइनमैन के साथ मारपीट की। बीच बचाव को आये बिजली कर्मी नीरज साहू को भी पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में अवर अभियंता साजन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सराय तल्फी उपकेंद्र के अवर अभियंता साजन कुमार ने पुलिस को बताया, उपभोक्ता कमला देवी निवासी रौंधी सुभाषनगर पर 84,007 रुपये बिजली का बिल बकाया है। दिसंबर से बिजली विभाग गांव में शिविर लगाकर बिल जमा कर रहा है। बड़े बकायेदारों के चलते गांव में मुनादी भी कराई गई। जिसमें 100 ब्याज और मूलधन पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई। अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये गये थे। कमला देवी का कनेक्शन भी काट गया। जब 12 जनवरी को टीम गांव में फिर प...