गंगापार, मई 16 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कस्बे में बिजली के बिल की वसूली करने गए अधिकारियों व कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। ईंट लेकर दौड़ा लिया। मामले में विभाग की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हंडिया में तैनात अवर अभियंता मनोज कुमार गुप्ता लाईनमैन, धनेश यादव, लवकुश निविदाकर्मी एवं अन्य निविदाकर्मियों के साथ हंडिया कस्बे में बकाया वसूली कर रहे थे।जगनारायण केशरवानी पुत्र दुलचंद केशरवानी का 10686 रुपए बिजली का बिल बकाया था। जिसे विभाग द्वारा जमा करने हेतु पूर्व में अवगत कराया गया था। कर्मचारी द्वारा जब बिजली का बकाया बिल जमा करने को कहा गया तो आरोपियों ने कहा कि बिल जमा नहीं करेंगे जो करना है कर लो। लाइनमैन द्वारा आरोपियों की बिजली काटने पर आरोपी मारने की नियत से अधिकारियों की तरफ ईंट पत्थर लेकर...