संभल, नवम्बर 20 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में बिजली चोरी के आरोप को लेकर मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। गांव निवासी अंसार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की टीम छापा मारने के दौरान उससे अवैध रूप से धन वसूली करने का प्रयास कर रही थी। जबकि विभाग ने इन आरोपों को निराधार बताया है। अंसार के अनुसार मंगलवार दोपहर बिजली विभाग की टीम गांव में जांच कर रही थी। इसी दौरान उसकी छत पर अचानक बंदर के पोल हिलाने से केबिल नीचे गिर गई। केबिल गिरा देख टीम के लोगों ने उसकी छत पर जाकर वीडियो बना लिया। बाद में उसे बुलाकर यह कह दिया गया कि वह बिजली चोरी कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसने टीम को बताया कि तार बंदरों की वजह से गिरा है, लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात अनसुनी कर दी। आरोप है कि टीम के सदस्यों ने उसे 40 हजार रुपये जुर...