देवघर, दिसम्बर 29 -- रविवार को मधुपुर थाना की पुलिस विद्युत विभाग की टीम को लेकर जांच करने बुढ़ीबगीचा गांव पहुंची थी, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक विद्युतकर्मी उदय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है। वहीं घटना में विभाग का बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक कुमार ने शनिवार को मधुपुर थाना में आवेदन देकर बुढ़ीबगीचा गांव के चार लोगों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर मधुपुर थाना की पुलिस विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मियों को लेकर घटनास्थल जांच करने पहुंची थी। इसी बीच जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था वह और उनके परिजनों ने प्रशासनिक पदाधिकारी को कहा क...