सहारनपुर, जुलाई 18 -- देवबंद बिजली बिल वसूली को बकायदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बिजली विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव घ्याना और चंदेना कोली में 76 कनेक्शन काटे गए। तल्हेडी बुजुर्ग स्थित बिजलीघर के एसडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में गांव घ्याना और गांव चंदेना कोली में पॉवर कारपोरेशन की टीम ने बिजली का बिल जमा न करने वाले बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की। इस दौरान एक लाख से अधिक बकायदार आठ विद्युत उपभोक्ता और दस हजार से 50 हजार रुपये के 68 बकायदारों के बिजली के बिल जमा न होने पर उनके कनेक्शन काटे गए। इस दौरान अन्य बकायदार बिजली उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि उन्होंने समय रहते बिजली के बिल जमा नहीं किए तो उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे। कहा कि बिजली का बिल जमा करने वाले ही बिजली का लाभ लेसकेंगे। बताया कि घ...