बरेली, मई 19 -- उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 600 विद्युत कनेक्शनों की जांच की। टीम ने 20 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़कर मुकदमा दर्ज किया है। बकाया राशि जमा न करने पर 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। मुख्य अभियंता के निर्देश पर बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह कांबिंग कर 600 कनेक्शनों की जांच की। टीम ने 20 उपभोक्ताओं का विद्युत लोड मौके पर बढ़ा दिया। 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। बिल की बकाया राशि का भुगतान न करने पर 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। 15 मीटर को घरों के बाहर शिफ्ट किया। टीम ने अभियान में तीन लाख रुपये की वसूली की। एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया कि टीम ने कई बड़े बकाएदारों के भी कनेक्शन काटे हैं। लोगों को बिजली चोरी के द...