अमरोहा, मई 11 -- बिजली विभाग की टीम ने तीन गांव में छापेमारी कर सात घरों से बिजली चोरी पकड़ी है। शनिवार को बिजली विभाग की टीम सबसे पहले तिगरिया खादर गांव में पहुंची। अधिशासी अभियंता नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव तिगरिया खादर निवासी मोंटी पुत्र जगपाल, महिपाल पुत्र रामचरण, रामवती पत्नी चेतराम, सुल्तानठेर में हुकुम सिंह पुत्र देवी सहाय, लखपत सिंह पुत्र देवी सहाय व बाटुपुरा निवासी जयप्रकाश पुत्र छोटे सिंह, फूलवती पत्नी गंगा शरण के घर पर चोरी से बिजली चोरी चलती पकड़ी है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर थाने में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...