गोरखपुर, मई 25 -- पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद। कैंम्पियरगंज के नेतवर पावर हाउस अंतर्गत हॉट स्पॉट एरिया फ़रदहनी पंचगावा में विजलेंस टीम एवं अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने गहन जांच की। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि सात लोगों की अनियमितता पकड़ी गई । 59 लोगों के कनेक्शन काटे गए,13 कनेक्शन धारक लोड वृद्धि की कार्यवाही की गई मौके पर तीन लाख अस्सी हजार रुपये की वसूली की गई तथा तेरह लोगों का लोड बढ़ाने की कार्रवाई की गई। मौके पर ही 28 उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर लगाया गया। टीम में अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, उपखण्ड अधिकारीगण, कैम्पियरगंज के अवर अभियंता राकेश कुमार ,लाल बिहारी,निकेतन गुप्ता,वीर बहादुर लाल, सत्येंद्र कुमार , नंदू राम, राम मनोहर,दुर्गेश यादव लव कुश मिश्रा,विपिन पांडेय मौजूद थे।

हिंदी ह...