जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों पर 2.36 लाख रुपये का जुर्माना घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर 6 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस मामले में पुलिस पकड़े गए सभी अलग-अलग लोगों पर कुल 236332 रुपए का जुर्माना लगाया है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार के बयान पर घोसी थाना में गुरुवार को प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसमें रिंकू बिंद पर 74784 रुपए, गिरधर महतो पर 56072 रुपए, रामस्वरूप ठाकुर पर 29770 रुपए, धर्मशिला देवी पर 15995 रुपए, सभी ग्राम गोलकपुर, वहीं रामयतन सिंह पर 253 87 रुपए, सुधीर कुमार पर 34324 रुपए दोनों ग्राम मोहिउद्दीनपुर पर जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी को लेकर शैलेश कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा लगातार इलाके में ...