बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसडीओ विक्रमजोत अक्षय यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बस्थनवा बाजार में सर्च अभियान चलाकर दर्जनों कनेक्शन की जांच किया। बाजार में बिजली विभाग के सर्च अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार शटर गिराकर खिसक लिए। एसडीओ ने बताया कि बस्थनवा बाजार में करीब 45 कनेक्शन की जांच की गई। जांच के दौरान बकाया बिजली बिल का लगभग डेढ़ लाख रुपया वसूला गया। अधिक लोड का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को लोड बढ़वाने की हिदायत भी दी गई। 15 बड़े बकायेदारों की बिजली काट दी गई। जेई सुधीर यादव, लाइनमैन जगदम्बा प्रसाद, सुखराम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...