गाजीपुर, जून 27 -- सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सतरामगंज बाजार में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता राजकुमार गौतम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और बकाया वसूली के लिए की गई इस कार्यवाही के दौरान विभागीय टीम ने कई दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच की। इस दौरान 50 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई, जबकि लंबे समय से बकाया न चुकाने वाले पांच उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। अभियान के दौरान विभाग ने अन्य बड़े बकायेदारों को भी तीन दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिसमें कनेक्शन विच्छेदन के साथ-साथ विधिक कार्रवाई भी शामिल है। अवर अभियंता राजकुमार गौत...