प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी से आई बिजली विभाग की टीम के साथ शनिवार को शहर से लेकर देहात पर गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। विजिलेंस के साथ बिजली विभाग ने सुबह से शाम तक छापामारी की। इससे सैकड़ों परिवारों में खलबली मची रही। बिल बकाया होने पर 246 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वहीं, 84 मकानों में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। इनमें घर से लेकर लॉज और कामर्शियल कनेक्शन शामिल रहा। सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत नगरीय मंडल द्वितीय के प्रभारी अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि टैगोर टाउन, मेयोहाल और बमरौली डिविजन के फाफामऊ, ऊंचवागढ़ी से लेकर धूमनगंज तक छापामारी की। बिल बकाया होने पर 81 कनेक्शन काटे और 24 उपभेाक्ता बिजली चोरी के आरोप में पकड़े ग...