महाराजगंज, अगस्त 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में नंबर वन रह चुका जिला अब पिछड़ने लगा है। जून माह की रैंकिंग में महराजगंज आंबेडकरनगर जिले के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर था। पर, जुलाई माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद आठवें स्थान पर आ गया है। इस बार रैंकिंग में गिरावट के पीछे विद्युत विभाग की खराब प्रगति बताई जा रही है। दो-तीन पैरामीटर पर बिजली विभाग को शून्य अंक मिला है। सीएम डैशबोर्ड हरदोई जनपद जून की रैंकिंग में 16वें स्थान से छलांग लगाकर जुलाई की रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं पड़ोसी जिला गोरखपुर रैंकिंग में सबसे नीचे 75वें स्थान पर है। सीएम डैशबोर्ड से हर माह सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, मूल्यांकन और समीक्षा होती है। इससे विभागों की जवाबदेही तय होती है। क...