महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीडीओ अनुराज जैन की अध्यक्षता में विकास कार्यो संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति के कार्यों की समीक्षा हुई। पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। सीएम डैशबोर्ड पर विद्युत विभाग की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीओ नेडा को पीएम सूर्यघर में प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया। पंचायत राज अधिकारी को 15वें वित्त के कार्यों को गति देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर निगाह रखें और सुनिश्चित करें कि प्रगति न खराब होने पाए। सीडीओ ने 12 सितंबर को प्रस्तावित दिशा की बैठक के दृष्ट...