बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, सात सूत्री मांगों पर लोगों ने कहा- आश्वासन नहीं, समाधान चाहिए फोटो संख्या-12, कैप्सन- सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ धरना देते स्वयंशक्ति के सदस्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राजगढ़ चौक पर सोमवार को बिजली विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ स्वयंशक्ति संगठन के बैनर तले लोगों ने धरना दिया। धरनार्थियों का कहना था कि वर्षों से इलाके में बिजली व्यवस्था चरमराई है। न तो पर्याप्त बिजली मिल पा रही है, न ही लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो रहा है। आंधी-तूफान के समय जर्जर तार टूटने से हादसे की आशंका बनी रहती है। धरना पर मौजूद लोगों ने कहा कि डुमरांव ग्रिड को उसकी खपत के अनुरूप बिजली उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। घरों में पंखे, मोटर व इन्वर्टर तक सही से नहीं चलते हैं। ट्रांसफार्मर की कमी से कई मोहल्लों में बार-बार ट्रांसफार्मर ...