हाथरस, जुलाई 18 -- जिले के पंद्रह हजार उपभोक्ताओं पर लाखों का बकाया, पंद्रह दिन में पांच सौ बकायेदार पहुंचे बिल जमा करने एक जुलाई को शुरू होई ओटीएस 31 तक चलेगी, राजस्व न आने से अधिकारी परेशान आज जिलेभर के सबस्टेशनों पर लगे बकाया वसूली व समस्या निदान को शिविर हाथरस। बिजली विभाग की ओटीएस जिले में रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। जिले के पंद्रह हजार उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये का बकाया है। इनमें पंद्रह दिन बीतने के बाद पांच सौ बकायेदार ही बिल जमा करने के लिए पहुंचे हैं। बकाया न आने से विभाग के अधिकारी खासे परेशान हैं। गुरुवार को जिलेभर में उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए शिविरों का आयोजन होगा। शिविरों में बकाया जमा करने के साथ उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान किया जाएगा। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरो के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली...