लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- गोला गोकर्णनाथ। 11 हजार वोल्ट के व्यक्तिगत ट्रांसफर्मर को गली में रखवाए जाने को लेकर गली के निवासी लामबंद हो गए। लोगों ने ट्रांसफर्मर को हटवाकर कहीं और रखवाए जाने की मांग करते हुए बिजली अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। शहर के मोहल्ला जगदीशनगर बादल नगर के सामने रहने वाले गली निवासी भूपेन्द्र कुमार वर्मा, सुमन कुमार मिश्रा, सत्यप्रकाश शुक्ला, रुपेश मिश्रा, अनुपम बाजपेई, शिव कुमार पांडे, ऋषिकेश पांडे, मुन्नालाल सर्राफ ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी कालोनी में एक व्यवसायिक इमारत बनाई गई है। जिसमें विद्युत आपूर्ति के लिए उनके द्वारा वि...