अररिया, फरवरी 12 -- अररिया। जिले में सभी को नियमित बिजली चाहिए लेकिन बिल भुगतान करने में इनमें उतनी दिलचस्पी नहीं। यह स्थिति न केवल आम उपभोक्ताओं की है बल्कि अधिकारियों की भी है। आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का भी बिजली विभाग के पास करोड़ों का बकाया है। जिले में पांच हजार से अधिक बकाये वाले 90 हजार उपभोक्ताओं के पास जहां 135 करोड़ बांकी है, वहीं 42 सरकारी कार्यालयों के पास भी 7 करोड़ 27 लाख से अधिक बकाया है। बकायेदार आम उपभोक्ताओं की तो बिजली काट दी जाती है लेकिन सरकारी कार्यालय की बिजली काटने की जोखिम बिजली विभाग नहीं उठाना चाहते। मामले की पुष्टि करते हुए अररिया विद्युत प्रमंडल के राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विभाग का सात करोड़ से अधिक बकाया है। इसके लिए वे प्रत...