देवरिया, सितम्बर 7 -- महदहा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग द्वारा रखा हुआ विद्युत उपकरण के अंदर का भारी मात्रा मे कॉपर प्लेट को अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात चुरा लिए। इस मामले में जेई तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है। 33/11 विद्युत वितरण केंद्र के अवर अभियंता उमेश चंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि डाक बंगला से एक किलोमीटर पश्चिम विभाग का टेलनेस यूनिट है। वहां रखे गए पूरा कॉपर प्लेट को चोरों ने चुरा लिया है। पुलिस ने चोरी हुए कॉपर प्लेट मामले मे अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...