वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी/बड़ागांव, हिटी। एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को बिजली विभाग के अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। काजीसराय से पकड़ा गया आरोपी जेई हरहुआ डिविजन के अनेई उपकेंद्र पर तैनात था। उसने नलकूप के लिए कनेक्शन देने के नाम पर घूस मांगी थी। अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) रामअवतार ने उसे सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ बड़ागांव थाने में केस भी दर्ज कराया गया है। एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के लच्छीरामपुर गांव निवासी शिकायकर्ता चंद्रभान सिंह के बड़े भाई चंद्रपाल सिंह ने 11 अप्रैल को नलकूप के बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया था। सभी दस्तावेज सही होने पर भी जेई कनेक्शन नहीं दे रहा था। इस पर चंद्रभान जेई से मिलने बाबतपुर स्थित अ...