पूर्णिया, अगस्त 1 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के बिजली विभाग कार्यालय परिसर मे जेई सुनीत कुमार के नेतृत्व मे जागरुकता कैम्प का आयोजन कर राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली 125 फ्री यूनिट बिजली की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू ने भी उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या लेकर संपर्क कर उसे दूर करने का अनुरोध किया। कैम्प में मौजूद सहायक विद्युत अभियंता आरके सिंह ने उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट फ्री बिजली की सौगात दी गयी है, जिसका लाभ एक अगस्त से यानि जुलाई माह की बिजली खपत पर लागू होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को अलग से किसी तरह का निबंधन या कोई कार्य करने की आवश्यकता नहीं है। कोई आवेदन नहीं चाहिए, कोई ...