देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बीआरडी पीजी कालेज के पीछे बिजली विभाग के कंडक्टर चोरी हो गए हैं। इस मामले में एसडीओ की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम बैतालपुर राहुल कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि 33 केवी की एक लाइन भटवलिया से भुजौली कालोनी होते हुए बैतालपुर विद्युत उपकेंद्र को आती है। तीन वर्ष से वह डेड अवस्था में पड़ी है। अवर अभियंता ने सूचना दिया कि बीआरडीपीजी कालेज के पीछे बिजली विभाग के कंडक्टर चोरी हो रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जांच कराई गई। जांच में कंडक्टर गायब मिले। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...