संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली विभाग बिजलेंस टीम के विभागीय कर्मचारियों के साथ गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के साथ छापेमारी की । 12 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया साथी लाखों रुपए की वसूली की गई। साउथ वेस्ट फीडर एवं टाउन नं-3 फीडर के अन्तर्गत सादिकगंज,पठान टोला, मोहिउद्दीनपुर में चलाया मार्निंग एवं मास रेड अभियान, 4 लोगों पर किया गया ।एफआईआर एवं बकाए पर काटे 32 कनेक्शन । इस अभियान में उपखण्ड अधिकारी, खलीलाबाद, एवं मगहर, व औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद एवं खलीलाबाद टाउन व खलीलाबाद ग्रामीण के अवर अभियन्ता सहित विजिलेंस टीम एवं अन्य कर्मचारी रहे मौजूद ।लगभग 6 लाख की बकाया वसूली और 11 लाख बकाए पर करीब 32 उपभोक्ताओं की काटी गई । 4 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये जिसपर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया। प्रब...