भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम को विवि साहेबगंज स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने और नाले के पानी की ट्रीटमेंट के बाद उसे गंगा में प्रवाहित करने की परियोजना अपने अंतिम चरण में है। बता दें कि बुडको की ओर से दावा किया गया है कि जुलाई माह के अंत तक इसके दो यूनिट को शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए ड्राई रन पूरा किया जा चुका है। बिजली विभाग की ओर से कनेक्शन की अनुमति मिलने के बाद बुडको अब कनेक्शन सेटअप तैयार करने में लगा है। कनेक्शन सेट अप तैयार कर बिजली विभाग की ओर से इसका एनओसी प्राप्त किया जाएगा। एनओसी मिलते ही एसटीपी का ट्रायल रन किया जाएगा। बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिजली कनेक्शन से लेकर पहले फेज में जोड़े जाने वाले नालों के कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है।...