कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड चायल के फतेहपुर-सहाबपुर गांव में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत प्रशासनिक टीम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल की अध्यक्षता जिलाधिकारी डा. अमित पाल शर्मा ने की। चौपाल से गायब रहे बिजली विभाग के अवर अभियंता और जल निगम के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। फतेहपुर-सहाबपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जिलाधिकारी डा.अमित पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा मनोज वर्मा, डीडीओ शैलेंद्र व्यास और बीएसए कमलेश कुशवाहा सहित जिले के सभी अधिकारी पहुंचे। मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया। अधिकारियों ने ग्रामी...