नोएडा। उदय सिंह, अक्टूबर 27 -- गौतमबुद्धनगर जिले में विद्युत निगम के 19 उपखंड अधिकारी (एसडीओ) के दफ्तर बंद होंगे। इसके साथ ही 8 डिविजन दफ्तर भी एक नवंबर 2025 से दफ्तर बंद हो जाएंगे। इन दफ्तरों के स्थान पर अब उपभोक्ता जिले में शुरू की जा रही 8 हेल्प डेस्क से मदद ले सकेंगे। इनके जरिये शिकायतें और आवेदन किए जा सकेंगे। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार, जिले में हर महीने औसतन छह हजार से अधिक शिकायतों और आवेदनों का निस्तारण किया जाता है। तीन हजार मामले लोड कम और ज्यादा करने के आते हैं। दूसरे नंबर पर औसतन दो हजार नए कनेक्शन के आवेदन आते हैं। बिल में संशोधन के भी 800 से अधिक आवेदन आते हैं। वहीं, सीओटी और पीडी के 350 मामले आते हैं। यह भी पढ़ें- बिजली विभाग गाजियाबाद में अगले माह से शुरू करेगा वर्टिकल सिस्टम, क्या होगा फायदा सेक्टर-18 में नए कन...