नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- आजकल के मौसम में रात होते ही बल्ब के किनारे कीड़ों का झुंड मंडराने लगता है। ये कीड़े छोटे साइज के होते हैं लेकिन काट भी लेते हैं। इनके काटने पर दाने हो जाते हैं। कीड़ों को खाने के चक्कर में छिपकली भी घर में घुस जाती हैं। इन कीट-पतंगों को भगाने के चक्कर में कई लोग अपने घरों की लाइट ही बंद कर देते हैं। ये कीड़े इतने छोटे होते हैं कि बच्चों के कान या खाने में भी घुस जाते हैं। अगर शाम होते ही आप भी इन लाइट वालों कीड़ों से परेशान हो जाते हैं, तो इन्हें भगाने के लिए कुछ सरल और असरदार तरीके हम आपको बताने जा रहे हैं।कम पॉवर का बल्ब सबसे पहला काम करें कि जहां ज्यादा रोशनी की जरूरत ना हो, वहां कम पॉवर वाला बल्ब लगाएं। इससे कीड़े कम आएंगे और बिजली की बचत भी होगी।नींबू का रस स्प्रे बोतल में नींबू का रस और नमक मिलाकर भरें। इस ...