नोएडा, नवम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी के सेक्टर-22 डी में स्थित आवासीय सोसाइटी में बृहस्पतिवार की शाम तब अंधेरा छा गया जब 33 केवी की लाइन में फाल्ट हो गया। सोसाइटी निवासियों को काफी देर अंधेरे में व्यतीत करना पड़ा। सोसाइटी निवासी मनीष ने बताया शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक बिजली गुल हो गई। सोसाइटी में पाॅवर बैकअप काम न करने से परेशानी बढ़ गई। इस बीच बिजली निगम के अफसरों के फोन भी शिकायतों के कारण घनघनाते रहे। निवासियों ने बताया अकसर बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। काफी देर बिजली गुल रहने से रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...