बागपत, मई 19 -- खेकड़ा क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार की रात बिजली लाइन में उच्च क्षमता का बिजली करंट दौड़ गया, जिससे कई ग्रामीणों के मकानों में लगे लाखों रुपये के उपकरण फुक गए। बिजली लाइन के केबिल बॉक्स फुंक गए। जिसके चलते घंटों तक बिजली गुल रही। क्षुब्ध ग्रामीणों ने रात्री में ही बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा किया। जेई को खरी-खोटी सुनाते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की। जिसके बाद रात्रि में ही लाइनमैनों ने केबिल बॉक्स व फाल्ट दुरूस्त करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल की। बड़ागांव को गांव के ही बिजली घर से विद्युत आपूर्ति दी जाती है। रविवार की रात करीब 10 बजे लाइन फाल्ट के चलते बिजली लाइन में उच्च क्षमता का बिजली करंट दौड़ गया। जिससे मुकेश, राकेश, सोनू, मनोज और सचिन समेत कई ग्रामीणों के मकानों में लगे लाखों रुपये के उपकरण फुक गए। इतना ही नहीं ...