शाहजहांपुर, मई 21 -- तिलहर, संवाददाता। बिजली विभाग के द्वारा स्टेशन रोड पर नई बिजली लाइन डालने के कार्य को लेकर मंगलवार की सुबह से लेकर देर शाम तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई। इस कारण उपभोक्ता को भीषण गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार को स्टेशन रोड पर बाईपास चौराहे से लेकर राधा टॉकीज चौराहे तक नई बिजली लाइन डालने का कार्य कराया गया। कार्य कराए जाने को लेकर सिंह कॉलोनी, नई बस्ती, बहादुरगंज, कुंवरगंज, स्टेशन रोड, सत्येंद्र नगर कॉलोनी आदि मोहल्ला की बिजली सप्लाई बंद रखी गई। अधिकारियों द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक की बिजली कटौती करने की बात कही गई थी लेकिन कार्य देर तक चला जिस कारण लगभग 8 बजे बिजली सप्लाई चालू हो सकी। मरम्मत कार्य शुरू हुआ लेकिन शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई चालू नहीं होने पर बिजली उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया और तमाम बि...