आगरा, अप्रैल 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में शनिवार की सुबह विद्युत लाइन में आचानक करंट प्रवाहित होने की वजह से लाइन मैन की मौत हो गई। पुलिस ने लाइन मैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मुबारिकपुर सिगतरा का रहने वाले अरविंद पुत्र तिलक सिंह नदरई स्थित विद्युत उपकेंद्र पर 10 साल से प्राइवेट लाइन मैन था। शनिवार की सुबह गांव अल्लीपुर में विद्युत तार टूटने की सूचना पर सुबह साढ़े छह बजे तारों को जोड़ने के लिए गया। उसने शट डाउन लिया और फिर तार को ठीक करने। लेकिन अचानक करंट आ जाने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...