श्रावस्ती, जुलाई 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। हाईटेंशन लाइन ठीक करने खम्भे पर चढ़ा एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीररूप से झुलस गया। लोगों की ओर से व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के पास 11 हजार बिजली लाइन में कुछ खराबी थी। गुरुवार देर रात सिरसिया निवासी कलीम (32) पुत्र जमील किसी बिजली संविदा कर्मी के कहने पर बिजली लाइन ठीक करने खम्भे पर चढ़ा था। बताया जाता है कि संविदाकर्मी ने बिजली उपकेन्द्र घोलिया से शटडाउन लेकर कलीम को खम्भे पर चढ़ाया था। जैसे ही कलीम खम्भे पर चढ़कर लाइन ठीक करने लगा तभी बिजली आपूर्ति चालू हो गई और वह करंट की चपेट में आकर गंभीररूप से झुलस गया। आनन फानन में संविदाकर्मी ने ही कलीम का गंभीर हालत में सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताय...