श्रावस्ती, जुलाई 30 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। देर शाम को बिजली लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा प्राइवेट लाइन बिजली आ जाने से झुलस गया। गंभीररूप से घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट के काशीपुरवा गांव निवासी विनोद कुमार प्राइवेट लाइन मैन है। मंगलवार देर शाम वह अपने गांव के नजदीक बलदान पुरवा गांव जाने वाली 11 हजार विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। खंभे पर चढ़ते ही अचानक बिजली चालू हो गई। जिससे करंट की चपेट में आकर झुलस कर जमीन पर गिर गया। युवक के गिरते ही अन्य साथी भाग खड़े हुए। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल बहराइच लेकर गए। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एक लाइन मैन के सहायक के रूप में विनोद कुमार काम करता है...